कोरोनो के चलते डॉक्टरों की सार्थक पहल  

सेंधवा  । डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा कोरोना वायरस की इस त्रासदी के समय में एक सार्थक पहल के चलते शहर स्थित सिविल अस्पताल, पुलिस थाना शहर, एसडीएम कार्यलय एवं नगरपालिका कार्यालय पहुंच सैनिटाइजर वितरित किए गए। तथा सभी को अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की समझाइश दी। इसी श्रृंखला में आज डॉ एम के जैन के द्वारा सिविल अस्पताल में जरूरतमंद के लिए ऑक्सिजन सिलिंडर प्रदान किया गया। साथ ही साथ सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा सिविल अस्पताल स्टाफ के लिए डिस्पोजल हैंड ग्लव्स, हैंड सैनिटाइजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर प्रदान किए गए। इस अवसर पर सिविल अस्पताल सेंधवा बीएमओ डॉ कनेल एवं आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ गोपाल अग्रवाल उपस्थित थे, साथ ही सेंधवा डॉक्टर्स असोसिएशन से अध्यक्ष डॉ श्रीश दुबे, डॉ मयंक शर्मा, डॉ एम के जैन, डॉ कींशुक लालका, एवं सिविल हॉस्पिटल के बीपीएम मोहन वाघरे आदि उपस्थित रहे।