वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि कर ई-टेडर सह-नीलामी ओर नवीनीकरण से किया

भोपाल।वर्ष 2020-21 हेतु प्रस्तावित आबकारी व्यवस्था में राजस्‍व बढ़ाने एवं सुरक्षित करने हेतु प्रदेश के 52 जिलों में स्थित 2544 देशी मदिरा दुकानों एवं 1061 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन पूर्व वर्ष के वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि कर ई-टेडर सह-नीलामी ओर नवीनीकरण से किया जायेगा। 


      प्रदेश के 4 बड़े महानगर वाले जिले यथा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में दुकानों के दो-दो समूह बनाये जायेंगे, जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र तथा देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें होगी। इन मदिरा दुकानों के निष्पादन ई-टेंडर सह नीलामी से होगा एवं आरक्षित मूल्य पूर्व वर्ष के वार्षिक मूल्य से 25 प्रतिशत बढ़ाकर रखा जायेगा। 
     शेष 12 नगर निगमों वाले जिलों में दुकानों का एक समूह बनाया जाकर मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेंडर सह नीलामी से होगा एवं आरक्षित मूल्य पूर्व वर्ष के वार्षिक मूल्य से 25 प्रतिशत बढ़ाकर रखा जायेगा।