इंडियन आइडल 11वें सीजन को सनी हिंदुस्तानी ने जीत लिया।

मुम्बई।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल 11वें सीजन को सनी हिंदुस्तानी ने जीत लिया।" alt="" aria-hidden="true" />पहले रनरअप रोहित राउत रहे।ओंकना मुखर्जी दूसरी रनरअप रहीं।ओंकना वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में दाखिल हुई थीं.


इंडियन आइडल 11 का फिनाले में सुरों के महारथियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इंडियन आइडल के इस सीजन में लंबा सफर तय करने वाले कलाकारों का सपोर्ट करने के लिए उनके पैरेंट्स भी आए हुए थे। इस साल इंडियन आइडल का खिताब सनी हिंदुस्तानी के नाम रहा।सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का चेक इनाम में मिला। पहले और दूसरे रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए। पहले रनरअप रोहित राउत रहे। ओंकना मुखर्जी दूसरी रनरअप रहीं। तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे।ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट्स ने पूरे जोश के साथ परफॉर्म किया। इंडियन आइडल के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें भट‍िंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, अमृतसर के रिधम कल्याण, कोलकाता के अद्रिज घोष और ओंकना मुखर्जी जगह बना पाने में कामयाब रहे।बंगाल की ओंकना को खास तौर पर दर्शकों का प्यार मिला। यह फिनाले शानदार प्रदर्शन से किसी भी तरह कम नहीं था, जहां जज नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और मेजबान हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड चार्टबस्टर्स पर मन मोह लेने वाली प्रस्तुतियों से मंच पर आग लगा दी थी।समारोह में अंशुमन खुराना,कृष्ण अभिषेक,ओर भारती सहित कई सेलिब्रेटी मौजूद थे।