पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
मामा-भांजे चोरी के आरोप गिरफ्तार


 


ग्वालियर।पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में मामा भांजे हैं। और चोरी की मोटरसाइकिल से सूने घर में चोरी करने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता से मामा भांजे चोरी करने में नाकाम रहे। तानसेन नगर स्थित दीक्षित भवन में रविवार सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर घर में रखें जेवरात और तांबे पीतल के बर्तनों को चुराने का प्रयास किया लेकिन चोर अपने प्रयास में सफल हो पाते उससे पहले ही गश्त कर रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया,,पुलिस का कहना है। कि दीक्षित भवन एक लंबे समय से खाली पड़ा है। मकान में रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी और पुराने बर्तनों पर चोरों ने हाथ साफ करने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शातिर चोर कन्हैया और गोलू उर्फ सुरेश गुप्ता आपस में मामा भांजे हैं। उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।